शिक्षण क्या और कैसे - ईआरएसी
पिछले १०-१५ साल से शिक्षा के क्षेत्र में गतिविधि आधारित शिक्षण की बात जोर - शोर से हो रही है. सबके लिए शिक्षा कानून के बाद इस तरह की चर्चाओं ने और जोर पकड़ा है. फार्मूले की तरह ईआरएसी भी लोंगो की जुबान पर रटने लगा है. कही -कही तो प्रशिक्षणों में ऐसी चर्चाएँ भी होने लगी हैं कि - ईआरएसी हुआ कि नही ? आखिर क्या है ईआरएसी ?
क्या यह शिक्षा में कोई नयी शब्दावली मात्र है या कि इसके पीछे कक्षा में हो सकने लायक काम का कोई रूप उभरता है ?
No comments:
Post a Comment